रोज़ गोल्ड और ब्लैक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने के बाद Oppo ने अपने F3 स्मार्टफोन के नए स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में अब Oppo F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है. ये स्मार्टफोन 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट और सारे ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा.
कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की खरीदी पर एक स्पेशल फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर रही है. ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन और बैक में दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर के साथ मौजूद रहेगा. साथ ही कंपनी ने नए लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के लिए एक सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया है.
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Corning Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ 5.5-इंच फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Mali T86-MP2 के साथ 1.5GHz ऑक्टा कोर Mediatek MT6750T प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसमें 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है. जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Oppo F3 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 3,200mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.1 और GPS मौजूद है. ग्राहक को इसमें हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो+नैनो) का सपोर्ट मिलेगा. इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
सबसे अहम बात यानी कैमरे की बात करें तो Oppo ने F3 के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा ग्रुप सेल्फी के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके लिए इसमें एक खास तरह का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है, जो सेल्फी के दौरान फ्रेम में तीन ज्यादा लोग होने पर ग्रुप सेल्फी के लिए नोटिफिकेशन देता है. अब इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.