scorecardresearch
 

Oppo Find 7a भारत में लॉन्च, 13 MP का है कैमरा

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने शानदार कैमरे वाला अपना नया हैंडसेट Oppo Find 7a भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 31,990 रुपए तय की है.

Advertisement
X
OPPO Find 7A
OPPO Find 7A

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने शानदार कैमरे वाला अपना नया हैंडसेट Oppo Find 7a भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 31,990 रुपए तय की है.

Advertisement

5.5 इंच स्क्रीन वाला यह एंड्रॉयड फोन फुल एचडी डिस्पले देता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 है और इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 है. यह 2.3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है.

इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसमें सोनी का सेंसर लगा हुआ है ताकि बिल्कुल साफ तस्वीर आए. इसका अपर्चर f/2 का है. यह फोन ऐसे सॉफ्टवेयर से लैस है जो कैमरे की ताकत बढ़ाकर 50 मेगापिक्सल कर देता है. फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर भी f/2 है.

इसकी रैपिड चार्ज बैटरी 2800 एमएएच की है. इसका वजन 170 ग्राम है. यह दो रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement