Oppo ने हाल ही में 2 महीनों के अंदर तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इसमें मिड-रेंज Oppo K3 और प्रीमियम Reno 10x Zoom शामिल हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी थमने के मूड में नजर नहीं आ रही है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी तेजी से अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देना चाह रही है, क्योंकि कंपनी अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो भारत में दिवाली तक 6 और स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अक्टूबर अंत तक या नवंबर की शुरुआत तक स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि ओप्पो भारत में दिवाली तक 5-6 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. ये ओप्पो फोन्स बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च किए जाएंगे. यानी कंपनी सारे सेगमेंट में कुछ स्मार्टफोन्स उतारेगी. लगभग सभी कंपनियां दिवाली या यूं कहें त्योहारों के मौके को बिक्री के लिए बेहतर समय मानती हैं. ऐसे में ओप्पो की इस तैयारी से ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए.
रिपोर्ट में इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के हार्डवेयर या नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो A और K सीरीज के तहत मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग करेगा. वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन्स नए Reno सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी भारत में एक पूरी तरह से नए सीरीज को लॉन्च कर दे.
आपको बता दें हाल ही में ओप्पो ने भारत में Oppo K3 को लॉन्च किया था. Oppo K3 के काफी सारे फीचर्स Realme X की तरह हैं. इसमें नॉचलेस AMOLED डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत भारत में 16,990 रुपये रखी गई है.