scorecardresearch
 

Oppo ने पेश किया 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाले डिवाइस का प्रोटोटाइप

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Oppo ने 2,500 mAh की बैट्री वाले डिवाइस का प्रोटोटाइप पेश किया जो सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो गया. अगर यह सफल रहा तो मोबाइल की दुनिया में इसे बड़ी उपलब्धि‍ माना जाएगा.

Advertisement
X
Oppo SuperVOOC
Oppo SuperVOOC

Advertisement

बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में ओप्पो ने स्मार्टोफोन बैट्री टेक्नॉलोजी में एक बड़ा कदम रखा. कंपनी ने एक 2,500mAh की बैट्री वाला एक डिवाइस का प्रोटोटाइप पेश किया जो महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो गया. फिलहाल बिना क्विक चार्ज सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की बैट्री को फुल चार्ज होने में 1 से दो घंटे का टाइम लगता है.

ओप्पो की नई SuperVOOC टेक्नॉलोजी से लैस डिवाइस की बैट्री को 5 से 58% चार्ज करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा. मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X Style को इस दावे के साथ लॉन्च किया था कि यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है. इस फोन को 15 मिनट में चार्ज करके 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.

ओप्पो के मुताबिक, इसकी SuperVOOC टेक्नॉलोजी में 'लो वोल्टेज पल्स एल्गोरिदम' का यूज किया गया है. इससे डिवाइस चार्ज होते समय ज्यादा गर्म नहीं होता और सेफ भी रहता है. आमतौर पर स्मार्टफोन चार्जिंग में काफी गर्म हो जाते हैं जिससे इनको यूज करना काफी मुश्किल होता है.

Advertisement

यह टेक्नॉलोजी जल्द ही स्मार्टफोन में यूज की जा सकती है जिसके बाद यह क्वालकॉम और मीडियाटेक के क्विक चार्जिंग फीचर को टक्कर देगी. कंपनी का मानना है कि यह दूसरे क्विक चार्जिंग मोड से बेहतर है क्योंकि यह कम वोल्टेज में काम करेगा और इससे डिवाइस के ओवरहीट होने की समस्या नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement