कर्व्ड डिस्प्ले, फुल व्यू डिस्प्ले और फोल्डेबल स्क्रीन के बाद अब तैयार हो जाएं Waterfall Screen के लिए. नहीं, इसमें से कोई पानी नहीं गिरेगा. Water drop style notch तो आपने सुना ही होगा, जो अब स्मार्टफोन्स में दिया जाता है. दरअसल चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने Waterfall screen का शोकेस किया है.
Samsung कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स काफी पहले से ला रहा है. Oppo के इस स्मार्टफोन की Waterfall screen में कोई नॉच नहीं होगा, पूरी स्क्रीन होगी, बेजल भी नहीं होंगे और साइड में इसके कोई फिजिकल बटन भी नहीं होंगे. जाहिर ये ये सैमसंग के कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स से अलग होंगे.
कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट का इमेज शेयर किया है जिसमें कोई सेल्फी कैमरा तक नहीं नजर आ रहा है. डिस्प्ले के किनारों पर वॉटरफॉल जैसा फ्लो दिखाया गया है. इस वीडियो में ये कॉन्सेप्ट Oppo स्मार्टफोन वाकई एडवांस्ड लग रहा है. सैमसंग की डिस्प्ले दोनों तरफ से कर्व्ड जरूर होती है, लेकिन Oppo के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पुरी तरह से कर्व्ड है और निचले हिस्से तक है.
इस वीडियो में इस फोन की डिस्प्ले यूज किया जा रहा है. इसमें कई ऐप्स हैं और स्क्रीन बदलने के दौरान ऐप्स को वॉटरफॉल की तरह Waterfall screen पर ड्रैग किया जा सकता है. चूंकि इसमें न ही फ्रंट कैमरा के लिए नॉच है और न ही पॉप अप सेल्फी कैमरा है, इसलिए मुमकिन है कंपनी इसमें अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दे सकती है.
ये स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 855+ दिया जा सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे कब लॉन्च कब किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा.