scorecardresearch
 

भारत में आज लॉन्च हो रहा है Oppo K1, मिलेगा अंडर डिस्प्ले सेंसर

Oppo K1 - भारतीय मार्केट में आज लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. हालांकि ये स्मार्टफोन चीन में पिछले साल ही लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
X
Oppo K1
Oppo K1

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो आज भारत में Oppo K1 लॉन्च करने की तैयारी में है. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस है जहां कंपनी इसे पेश करेगी. दोपहर 12 बजे से इवेंट की शुरुआत होगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी एक माइक्रो साइट बनाई गई थी जहां इस फोन के बारे में जानकारी दर्ज की गई.

इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. यह शायद सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन होगा जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. इसे कंपनी भारत में आक्राम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है और उम्मीद है इसे 15,000 रुपये तक ही पेश कर दिया जाए.

कंपनी इस इवेंट को फ्लिपकार्ट और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करेगी . चीन में इस स्मार्टफोन को अक्टूबर 2018 में ही लॉन्च किया गया था. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की इंटर्नल मेमोरी 64GB की है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया गया है. इसके जरिए आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G, VoLTE, WiFi और ब्लूटूथ शामिल हैं.

Oppo K1 के दो वेरिएंट चीन में मिलते हैं. एक में 4GB रैम है, जबकि दूसरे में 6GB रैम है. भारत मे ये दोनों ही वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement