scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला Oppo K3, कीमत और फीचर्स

Oppo K3 भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Oppo K3
Oppo K3

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo K3 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को चीन में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था.

कीमत

Oppo K3 के दो वेरिएंट हैं. इसकी कीमत 16,699 रुपये है. दूसरे वर्जन की कीमत 19,990 रुपये है. कुछ समय के लिए इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये होगी.

Redmi K3 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये ऐमोलेड पैनल है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.

Oppo K3 में फोटॉग्रफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि पॉप अप कैमरा मॉड्यूल 0.74 सेकंड्स में बाहर आ सकता है और इसकी लाइफ पांच साल तक की है.

Advertisement

कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें AI पोर्ट्रेट मोड और सीन डिटेक्शन शामिल है.

oppo-k3_071919081207.jpg

Oppo K3 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,765mAh की है और इसमें VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Bluetooth, WIFI, और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले जेनेरेशन से फास्ट है.

Oppo ने दावा किया है कि Oppo K3 को Germany के TUV Rhineland की सर्टिफिकेशन मिली है जो आंखों की प्रोटेक्शन के लिए है. इसके अलावा इस इसमें GameBoost 2.0 दिया गया है जो गेमिंग को बेहतर करेगा.   

Advertisement
Advertisement