scorecardresearch
 

Oppo K3 रिव्यू: जानें क्या ये Realme X से बेहतर है?

Realme X और Oppo K3 में काफी समानताएं हैं. ऐसे में यहां रिव्यू में जानें कि दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन है बेहतर.

Advertisement
X
Oppo K3
Oppo K3

Advertisement

  • Realme X और Oppo K3 दोनों में ही स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है.
  • Realme X और Oppo K3 दोनों की ही बैटरी 3,765mAh की है.

भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है. इनमें ज्यादातर स्मार्टफोन्स वीवो, रियलमी, शाओमी और सैमसंग के हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन है Oppo K3, जिसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. इसका रिव्यू इसलिए भी खास है क्योंकि Realme X और Oppo K3 में काफी सारी समनाताएं हैं. या यूं कहें केवल कुछ ही अंतर हैं. दोनों ही कीमत का जिक्र करें तो ये क्रमश: 16,999 रुपये और 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आती हैं. तो आप अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कोई एक चुनना चाहते हैं तो हम आपकी मदद यहां कर रहे हैं.

डिस्प्ले और डिजाइन:

सबले पहले इसके बैक पैनल की बात करें तो यहां डुअल टोन कलर ग्रेडिएंट में के साथ ग्लास्टिक पैनल दिया गया है. इसका बैक पैनल काफी ग्लॉसी है. ये थोड़ा-थोड़ा फ्लैगशिप Reno स्मार्टफोन्स जैसा दिखता है. ये दो कलर ऑप्शन में आता है. पहला जेड ब्लैक और दूसरा ऑरोरा ब्लू. हमें रिव्यू के लिए ऑरोरा ब्लू कलर दिया गया है. इसका बैक पैनल कर्व्ड है और होल्ड करने के लिए बेहतर है. हालांकि छोटे हाथ वालों को इसे एक हाथ से हैंडल करने में थोड़ी समस्या हो सकती है. बाकी कैमरा बंप इतनी आसानी से पता नहीं चलता है, क्योंकि ये काफी हद तक अंतर है. लेकिन एक दिक्कत ये है कि आपको इसके साथ कवर यूज करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि उंगलियों के निशान आसानी से बैक पैनल पर लग जाते हैं. बाकी फोन काफी हल्का है, जोकि एक अच्छी बात है.

Advertisement

img20190831175506_083119061458.jpg

यहां पावर बटन राइट साइड में दिया गया है, साथ ही राइट में ही सिम ट्रे भी मौजूद है. यहां केवल सिम के लिए ही सपोर्ट दिया गया है. यानी मेमोरी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं दिया गया है. वहीं लेफ्ट में वॉल्यूम रॉकर्स को जगह दी गई है. टॉप पैनल पर पॉप-अप सेल्फी कैमरे के लिए मॉड्यूल है और बॉटम में टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल को दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एक फुल व्यू डिस्प्ले है, क्योंकि फ्रंट कैमरे को पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल में फिट किया गया है. यहां इन-डिस्प्ले भी दिया गया है. बाकी कलर-कॉन्ट्रास्ट काफी पंची हैं और व्यूइंग एंगल को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है.

सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस और बैटरी:

सबसे पहले सॉफ्टवेयर की बात करें तो यहां एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है. ये कंपनी का कस्टम स्किन है. यहां App Drawer दिया गया है. सॉफ्टवेयर पर ये स्मूद है. केवल आपको ढेरों ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगे और आप नोटिफिकेशन्स से परेशान हो सकते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि इन सारे ऐप्स को अनइंस्टॉल किया जा सकता है. एक अच्छी चीज ये है कि आपको Xioami के MIUI की तरह ऐड्स नहीं मिलते. यहां आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है, हालांकि इसमें केवल मिस्ड कॉल अलर्ट, SMS और क्लॉक देखा जा सकता है.

Advertisement

img20190831175539_083119061513.jpg

परफॉर्मेंस की बात करें तो ये ठीक Realme X जैसा ही है. इस स्मार्टफोन में भी Realme के फोन की ही तरह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर ही है और रिजल्ट भी वैसा ही है. यहां ऐप स्विचिंग से लेकर मल्टी टास्किंग जैसे काम बड़ी ही आसानी से किए जा सकते हैं. साथ ही इस स्मार्टफोन के जरिए Asphalt 9: Legends और PUBG Mobile भी काफी मजे से खेले जा सकते हैं.

img20190831175600_083119061528.jpg

बैटरी की बात करें तो यहां 3,765mAh की बैटरी दी गई है. इतनी ही बैटरी Realme X में भी दी गई थी. Oppo K3 की बात करें तो इसे आराम से नॉर्मल यूज में 14 से 15 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही फास्ट चार्जर होने की वजह से 1 घंटे में इसे लगभग 90 प्रतिशत चार्ज भी किया जा सकता है. ऐसे में ओवरऑल बैटरी परफॉर्मेंस अच्छी है.

कैमरा:

कैमरे की बात करें तो यहां Realme X और Oppo K3 में अंतर है. Realme X के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, तो वहीं Oppo K3 में 16MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, साथ ही इसमें पोर्ट्रेट के लिए 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी दिया गया है. बहरहाल इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां फोकस में कोई लैग नहीं है और कैमरा फास्ट प्रोसेस भी करता है. डे लाइट में फोटोज बेहतर आते हैं, लेकिन लो-लाइट में थोड़ी दिक्कत है. डे लाइट में HDR और वाइट बैलेंस भी बेहतर है. हालांकि लो-लाइट के लिए यहां नाइट मोड दिया गया है.  इसमें कुछ हद तक फोटोज ठीक हैं लेकिन रिजोल्यूशन कम है और हल्की नॉयजी भी हैं. अच्छी बात ये है कि इनडोर आर्टिफिशियल लाइटिंग में इसका कैमरा बेहतर क्लिक करता है.

Advertisement

img20190831173532_083119061540.jpg

पोर्ट्रेट शॉट्स की बात करें तो यहां एज परफेक्शन 80 प्रतिशत तक सही है. लेकिन स्किन टोन जरा सा बदला हुआ लगता है. रियलमी फोन वाला क्रोमा बूस्ट यहां डैजल कलर नाम से दिया गया है, इससे कलर बूस्ट करने में मदद मिलती है. साथ ही यहां गूगल लेंस को भी एक ऑप्शन की तरह ऐड किया गया है, ये बेहतर है. सेल्फी की बात करें तो यहां भी कोई शटर लैग नहीं है और पोर्ट्रेट में बोके इफेक्ट अच्छा मिलता है.

फोटो सैंपल:

नोट- फोटोज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.

img20190101171932_083119061252.jpgIndoor Lighting

img20190101172029_083119061322.jpgNight Mode

img20190121170032_083119061346.jpgNight Mode at extreme Low Light

img20190829170106_083119061421.jpgPortrait Shot

img20190829172537_083119061438.jpgSelfie

फैसला:

Realme X और Oppo K3 दोनों ही लगभग काफी सामान हैं. बहरहाल केवल Oppo K3 की ही बात करें तो ये एक ऑलराउंडर फोन है. यानी हर एरिया में ये अपनी कीमत के हिसाब से बेहतर है. लेकिन Realme X और Oppo K3 के बीच किसी एक को सेलेक्ट करना हो तो आप डिजाइन को देखकर अपना एक विचार बना सकते हैं. दोनों की शुरुआती क्रमश: 16,999 रुपये और 16,990 रुपये है. लेकिन Oppo K3 में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिल रहा है, वहीं Realme X में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है. साथ ही Realme X का प्राइमरी कैमरा भी 48MP का है. ऐसे में ज्यादा स्टोरेज और बेहतर कैमरे के लिए Realme X को सेलेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement

रेटिंग: 8/10

img20190831173607_083119061600.jpg

Advertisement
Advertisement