Oppo K5 को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी चीनी कंपनी ने गुरुवार को एक वीबो पोस्ट के जरिए दी है. इस नए ओप्पो फोन में 3D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट डिजाइन मिलेगा. फिलहाल लॉन्च से पहले चीनी ई-रिटेलर JD.com ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है. हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फिलहाल इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है.
वीबो पर ऑफिशियल पोस्ट के मुताबिक Oppo K5 को चीन में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो द्वारा इसी दिन चीन में Oppo Reno Ace को भी लॉन्च किया जाना है. वीबो पोस्ट में एक टीजर जारी किया गया है, जिससे ये कंफर्म हुआ है कि Oppo K5 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
यहां बैक में 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. साथ ही ये टीजर में दिखाई दिया है कि ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा. इसके अलावा यहां ग्रेडिएंट फिनिशिंग के साथ 3D कर्व्ड ग्लास डिजाइन मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया जाएगा.
Oppo K5 के स्पेसिफिकेशन्स TENAA लिस्टिंग में भी लीक हुए थे, जिसके मुताबिक इसमें एंड्रॉयड 9 पाई OS दिया जाएगा. साथ ही यहां 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की भी जानकारी सामने आई है. हाल ही में एक लीक में दावा किया गया था कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया जाएगा. जानकारी ये भी सामने आई है कि इसमें 3,920mAh की बैटरी दी जाएगी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.