scorecardresearch
 

ओप्पो मोबाइल्स ने तीन नए हैंडसेट लॉन्‍च किए

ओप्पो मोबाइल्स ने तीन नए हैंडसेट लॉन्‍च किए हैं. ये हैं जॉय, योयो और फाइंड 7 लेकिन ये सभी चीन में लॉन्‍च हुए हैं. भारत में ये ओप्पो जॉय और ओप्पो योयो कंपनी के अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
ओप्पो जॉय
ओप्पो जॉय

ओप्पो मोबाइल्स ने तीन नए हैंडसेट लॉन्‍च किए हैं. ये हैं जॉय, योयो और फाइंड 7 लेकिन ये सभी चीन में लॉन्‍च हुए हैं. भारत में ये ओप्पो जॉय और ओप्पो योयो कंपनी के अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

ओप्पो जॉय की कीमत भारत में 8,990 रुपये है जबकि योयो की कीमत 13,000 रुपये से कम होगी. फाइंड की कीमत यहां 30,000 रुपये होगी. फाइंड चीन में मई में उपलब्ध होगा और उसके कुछ महीनों बाद भारत में. ओप्पो जॉय डुअल कोर फोन है और यह पहली बार इंडोनेशिया में लॉन्‍च हुआ था. वहां उसकी कीमत 138 डॉलर थी. भारत में इसकी कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. यह फोन 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस है और यह 3जी को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड 4.2 आधारित फोन है और इसमें 512 रैम है. इसमें 4जीबी स्टोरेज है और 32 जीबी एक्स्टर्नल कार्ड की व्यवस्था है.

ओप्पो जॉय का स्क्रीन 4 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन WVGA है. इसका रियर कैमरा 3एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. इसमें अन्य फीचर भी हैं मसलन, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ. इसकी बैटरी 1700 एमएएच क्षमता की है.

Advertisement

ओप्पो योयो 1.3 जीएचजेड क्‍वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका रैम 1 जीबी का है जबकि इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसका स्क्रीन 4.7 इंच का है जिसमें आईपीएस डिस्पले है. इसमें 5एमपी का कैमरा रियर में है जबकि 2एमपी का कैमरा फ्रंट में है. इस मोबाइल फोन में कई अन्य फीचर भी हैं मसलन 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ. अंदाजा है कि इसकी कीमत 13,000 रुपये होगी.

फाइंड 7 हाई 2.4 जीएचजेड से चलता है. इसमें स्नैपड्रैगन 801 सीपीयू है जिसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल है. इसमें 13 एमपी कैमरा रियर में जबकि फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा है. इसकी बैटरी बहुत जानदार है और 3,000 एमएएच की है. इसकी कीमत 30,000 रुपये होगी.

Advertisement
Advertisement