चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने मंगलवार को A57 स्मार्टफोन लॉन्च किया जो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. ओप्पो के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट और प्रबंध निदेशक (ग्लोबल मोबाइल बिजनेस) स्काई ली ने एक बयान में कहा, 'A57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडवांस फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि शामिल है.'
आम बजट 2017: भीम ऐप में जोड़े गए दो नए फीचर्स
इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 और ओप्पो का 'स्क्रीन फ्लैश' फीचर है.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें सोनी के IMX258 सेंसर के साथ बड़ा f/2.2 का अपर्चर दिया गया है. इसका फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (PDF) 0.1 सेकेंड में भी फोकस कर देता है. इसका अल्ट्राएचडी मोड यूजर्स को 50 मेगापिक्सल की इमेज खींचने की सुविधा देता है.
तैयार हो जाइए इस दिन होगी RedMi Note 4 की अगली सेल
इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और तीन स्लॉट है. दो स्लॉट नैनो सिम कार्ड के लिए और तीसरा स्लॉट माइक्रो एसडी कार्ड के लिए है.
खराब एयरबैग्स को दुरुस्त करने होंडा ने भारत में वापस मंगाई 41580 कारें
इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता 32GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है. यह 3 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.