Oppo ने भारत में क्वाडकोर प्रोसेसर वाला बजट फोन Neo 7 लॉन्च किया है
जिसकी कीमत 9,990 रुपये है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस
स्मार्टफोन में 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी लगी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के
जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
इस फोन में 1GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोससर लगा है. साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 306 जीपीयू लगाया गया है.
5 इंच स्क्रीन वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमे 2,420 mAh की बैट्री दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस , माइक्रो यूएसबी और Wi-Fi 802.11 b/g/n दिया गया है.
बाजार में इस दाम के इससे ज्यादा पावरफुल हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं तो ऐसे में इस फोन में लोग कितनी दिलचस्पी लेंगे, वह तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चलेगा.