चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ऑप्पो ने भारत में Oppo F1s स्मार्टफोन का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है और इसकी प्री बुकिंग ओप्पो स्टोर पर 8 से 13 अक्टूबर तक चलेगी. 14 अक्टूबर से इसकी बिक्री ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील पर होगी.
कंपनी ने हाल ही में F1s लॉन्च किया था और इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं. लेकिन इसमें एक खास रियर पैनल दिया गया जिसपर दिवाली को दर्शाने के लिए फ्लेम दिया गया है. इसके अलावा रिपर पैनल पर ही इस कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर ऋतिक रोशन और सोनम कपूर का ऑटोग्राफ है.
इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में दिवाली एलिमेंट्स थीम दिए गए हैं. इस थीम में दिवाली को ध्यान में रखकर आइकॉन दिए गए हैं और यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
ये हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
सेल्फी के लिए खास इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है . इसका अपर्चर f/2.0 है जिससे लो लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेगी. इसके अलावा फ्रंट कैमरे में सेल्फी एडिट और पैनारोमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
खास बात यह है कि इसके जरिए बोल कर सेल्फी ली जा सकती है. इसके अलावा जेस्चर से भी फोटो क्लिक की जा सकती है. मशहूर फोटोग्राफी डब्बू रत्नानी के मुताबिक यह सेल्फी कैमरा पिछले वाले से बेहतर है खासकर लो लाइट्स कंडिशन में.
इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड ColorOS 3.0 दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और VoLTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इसी बैट्री 3,075mAh की है.