Oppo ने F1 ICC WT20 स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन 17,990 रुपये में लॉन्च किया है. बता दें कि Oppo 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 का स्पेशल ग्लोबल पार्टनर है. यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
खास बात यह है कि Oppo टी20 मैच के दौरान इस स्मार्टफोन को जीतने का मौका भी दे रहा है. ओपो ने मोबाइल फोन कैटगरी में ग्लोबल पार्टनर बनने के लिए आईसीसी के साथ एक ऑफिशियल डील की है. यह करार 4 साल के लिए हुआ है.
जानिए क्या है खासियत
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 4 की कोटिंग होगी. इसके साथ ही इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.7GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 128GB तक बढ़ाई जा सकती है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, 2,500mAh की बैट्री है और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं.