स्मार्टफोन की दुनिया में रोज नई-नई खोज सामने आ रहे हैं. अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने दोहरे सिम वाला किफायती स्मार्टफोन ओप्पो जॉय-3 पेश करने की घोषणा की है. 3जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है और यह 2000एमएएच की बैटरी से युक्त है.
ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं के लिए
ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा- ‘ओप्पो जॉय-3 जबर्दस्त कैमरे की खूबियों के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध स्मार्टफोन है. जिसे ग्रामीण एवं शहरी भारत के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.’
इमेज 2 प्लस इमेजिंग प्रौद्योगिकी से लैस
जॉय-3 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओप्पो की अनूठी प्योर इमेज 2 प्लस इमेजिंग प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे व्यक्ति फोटोग्राफी को लेकर प्रयोग कर सकता है और खूबसूरत तस्वीरें निकाल सकता है.
एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस
ओप्पो जॉय-3 में एक GB रैम की पेशकश की गई है और यह एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस पर चलता है. इसकी कीमत रखी गई है 7,990 रुपये.