चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भारत में R सीरीज का पहला स्मार्टफोन R17 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है और ये सिर्फ एक वेरिएंट में ही मिलेगा. कंपनी ने इसका नॉर्मल मॉडल भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 34,990 रुपये. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 670 प्रोसेसर दिय गया है जबकि दूसरे फीचर्स Pro जैसे ही हैं.
इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन और ओपो स्टोर्स पर प्री ऑर्डर कर सकते हैं. इनकी बिक्री 7 दिसंबर से फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और पेटीएम मॉल पर किया जाएगा. इसे ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. यह Android 8.1 Oreo बेस्ड Color OS 5.1 पर चलता है.
फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मुख्य लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.5 है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस भी है. दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.6 है. यह टेलीफोटो लेंस है. कंपनी का दावा है कि तीसरा कैमरा 3D इमेज बनाने का काम करेगा. सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है.
इस स्मार्टफोन में कुल मिला कर दो या तीन फीचर हैं जो इसे खास बनाते हैं. तीन रियर कैमरे, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और VOOC फास्ट चार्जिंग. इसके अलावा कुछ भी नया नहीं है.
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. 10 मिनट में 48% चार्ज होने का दावा है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. मेमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमे वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए हैं.