scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Oppo F1 Plus, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा

16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Oppo F1 Plus भारत में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 26,990 रुपये है.

Advertisement
X
Oppo F1 Plus
Oppo F1 Plus

Advertisement

ओप्पो ने भारत में सेल्फी एक्सपर्ट नाम से पॉपुलर Oppo F1 Plus लॉन्च किया है. 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 26,990 रुपये है और इसे मिड अप्रैल से बेचा जाएगा.

सेल्फी के लिए खास है यह स्मार्टफोन
जाहिर है इस स्मार्टफोन की खासियत इसका सेल्फी कैमरा है जिसमें रियर कैमरे से भी ज्यादा मेगापिक्सल दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 78.1 डिग्री वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर से लैस है . यानी इससे सेल्फी के साथ ग्रुपफी भी ली जा सकती है.

इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें f/2.2 अपर्चर दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी
देखने में यह स्मार्टफोन iPhone 6 जैसा लगता है. इस 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 2GHz का ऑक्टाकोर MediaTek Helio P10 MT6755 चिपसेट लगाया गया है जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के काबिल है.

Advertisement

फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड कलर ओएस पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

5 मिनट चार्ज करके कर सकते हैं 2 घंटे बात
इस डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट वाले डिवाइस में 2850mAh की बैट्री दी गई है जो VOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. आपको बता दें कि VOOC कंपनी की खास टेक्नॉलोजी है. इसके तहत स्मार्टफोन को 5 मिनट चार्ज करके 2घंटे तक बात की जा सकती है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाई फाई, 3G, 4G, VoLTE, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement