scorecardresearch
 

Oppo ने लॉन्च किया सुपरस्लिम 4G स्मार्टफोन R5

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने मंगलवार को देश में 4G स्मार्टफोन R5 लॉन्च किया. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस सुपरस्लि‍म फोन की प्री-बुकिंग एक जनवरी 2015 से शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
ओप्पो आर-5
ओप्पो आर-5

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने मंगलवार को देश में 4G स्मार्टफोन R5 लॉन्च किया. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस सुपरस्लि‍म फोन की प्री-बुकिंग एक जनवरी 2015 से शुरू हो जाएगी.

Advertisement

ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम लू ने कहा, 'हमने इस फोन को तैयार करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह दुनिया का सबसे पतला फोन होने के बावजूद यूजर के हाथों में बिल्कुल फिट बैठता है.'

गौरतलब है कि फोन की चौड़ाई सिर्फ 4.85 mm है, जबकि इसका वजन 155 ग्राम है. Oppo R5 ऑक्टा-कोर Qualcomm MSM8939 Snapdragon 615 चिपसेट से लैस है, जबकि इसमें 5.2 इंच का OLED स्क्रीन लगा है. फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है.

ओप्पो R5 की अन्य खूबियां:
डिस्प्ले- 5.2 inches (1080 x 1920 pixels)
एंड्रॉयड- 4.4.4 (किटकैट)
प्रोसेसर- Quad-core 1.5 GHz
रैम- 2GB
मेमोरी- 16GB (इंटरनल)
कैमरा- 13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट

वीडियो में देखें Oppo R5 का जलवा:

Advertisement
Advertisement