scorecardresearch
 

Oppo ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन R5

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने दो नए स्मार्टफोन Oppo N3 और Oppo R5 को लॉन्च किया है. इनमें R5 दुनिया का सबसे स्लि‍म स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 4.85 मिमी है. भारतीय बाजार पर खास ध्यान देते हुए कंपनी ने अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और Amazon से गठबंधन कर रही है.

Advertisement
X
दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ओप्पो आर 5
दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ओप्पो आर 5

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने दो नए स्मार्टफोन Oppo N3 और Oppo R5 को लॉन्च किया है. इनमें R5 दुनिया का सबसे स्लि‍म स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 4.85 मिमी है. भारतीय बाजार पर खास ध्यान देते हुए कंपनी ने अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और Amazon से गठबंधन कर रही है.

Advertisement

ओप्पो इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा, 'हमारी वैश्विक विस्तार योजना में भारत प्रमुख रणनीतिक बाजार है. अभी हम 20 से अधिक प्रमुख शहरों में अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं.' आटोमेटेड स्वीवेल कैमरे वाला फोन Oppo N3 की कीमत 649 डॉलर (करीब 39,741 रुपये) रखी गई है, जबकि R5 की कीमत 499 डॉलर (करीब 30,556 रुपये) है.

टॉम ने बताया कि ये फोन भारत में बिक्री के लिए दिसंबर के आसपास उपलब्ध होंगे. भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करते हुए टॉम ने कहा, 'कंपनी लागत के आधार पर मूल्य तय करेगी. हालांकि कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा करने का कंपनी का कोई इरादा नहीं है. हमारा लक्ष्य विभिन्न मूल्य दायरे में बेजोड़ गुणवत्ता वाले उत्पादों को निरंतर उपलब्ध कराना है.'

ओप्पो ने भारत में जल्द ही अपने खुद के शोरूम और विशेष स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है. कंपनी की योजना है कि एक साल में देश में उसके उत्पाद 4,000 से अधिक खुदरा स्टोर्स पर हों. उन्होंने कहा, 'हमने अगले एक साल में 200 सेवा केंद्र और 4,000 से अधिक बिक्री केंद्र का लक्ष्य रखा है.'

Advertisement

Oppo R5 का पूरा ब्यौरा:
डिस्प्ले- 5.50 inch
प्रोसेसर- 1.5GHz
कैमरा- 13 mp रीयर (फ्लैश), 5 mp फ्रंट
रैम- 2GB
मेमोरी- 16GB
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
बैटरी- 2000mAh

Oppo N3 का पूरा ब्यौरा:
डिस्प्ले- 5.50 inch
प्रोसेसर- 1.5GHz
कैमरा- 16 mp स्वीवेल कैमरा (फ्लैश). यानी कैमरे को मोड़कर फ्रंट और रीयर दोनों तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
रैम- 2GB
मेमोरी- 32GB
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
बैटरी- 3000mAh

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement