चीन की स्मार्टफोन मेकर Oppo जल्द 17 मार्च को अपना फ्लैगशिप R9 लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.
रिपोर्ट्स मुताबिक यह दिखने में iPhone 6S जैसा ही लगता है. इस फोन के टीजर में 9 को कुछ इस तरीके से हाइलाइट किया गया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कैमरा टेक्नॉलोजी के नए इनोवेशन के साथ आ सकता है.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की खबर है. इसके अलावा इसमें 6 इंच के क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 64जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 3 या 4जीबी रैम हो सकता है.
दूसरे फ्लैगशिप डिवाइस की तरह ही इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4G LTE सपोर्ट के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और WiFi Direct जैसे स्टैंडर्ड फीचर होंगे. हाई एंड स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप या मार्शमैलो बेस्ड कस्टम ओएस दिया जाएगा.
हाल ही में शाओमी ने अपना फ्लैगशिप Mi 5 लॉन्च किया है. उम्मीद है कि बाजार में इन दो स्मार्टफोन में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिलेगा.