scorecardresearch
 

चाइनीज ओप्पो एन-1 मिनी फोन भारत में लॉन्च, कीमत 26,990 रुपये

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में एन-1 मिनी फोन लॉन्च किया. इस स्टाइलिश फोन की कीमत 26,990 रुपये है. यह स्मार्टफोन एन-1 का छोटा वर्जन है जो इसी साल लॉन्च हुआ था. एन-1 मिनी मार्केट में सोमवार से मिलने लगा है.

Advertisement
X
ओप्पो एन-1 मिनी
ओप्पो एन-1 मिनी

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में एन-1 मिनी फोन लॉन्च किया. इस स्टाइलिश फोन की कीमत 26,990 रुपये है. यह स्मार्टफोन एन-1 का छोटा वर्जन है जो इसी साल लॉन्च हुआ था. एन-1 मिनी मार्केट में सोमवार से मिलने लगा है.

Advertisement

एन-1 की तरह ही इस फोन के फीचर भी काफी आसान हैं. फोन में मूवेबल कैमरा है जिसे फ्रंट कैमरे की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन से अल्ट्रा एचडी मोड का इस्तेमाल करके कई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर 24 मेगापिक्सल की तस्वीर बनाई जा सकती है.

ये हैं फोन के फीचर...
डिसप्ले- 5 इंच
रैम- 2 जीबी
सीपीयू- 400 क्वाड कोर सीपीयू
मेमरी- 16 जीबी इंटरनल
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर आधारित

एन-1 मिनी दिखने में भले ही स्टाइलिश है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं. एन-1 मिनी सिंगल सिम फोन है, जिसमें वाई-फाई, थ्री जी, ब्लूटूथ और जीपीएस, एजीपीएस चलते हैं. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के अलावा एक्सटर्नल माइक्रो एसडी मेमोरी सपोर्ट नहीं है जिसकी वजह से इस फोन में मेमोरी सिर्फ 16 जीबी ही है.

Advertisement

इस वक्त भारत में कम दाम में अच्छे फोन आसानी से मिल रहे हैं. मोटो-जी, जियोमी एमआई-3, आसुस जेनफोन 5 जैसे फोन कम कीमत में मिलने के साथ ही अच्छे फीचर्स भी देते हैं. सस्ते और बेहतर विकल्पों के चलते एन-1 मिनी को मार्केट में पैर जमाने में वक्त लगेगा.

Advertisement
Advertisement