तमाम खबरों और कयासों पर विराम लगाते हुए स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने नए डिवाइस Mirror 5s की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. ओप्पो ताइवान ने अपने फेसबुक पेज पर टीजर पोस्टर जारी किया है.
कंपनी ने फिलहाल अपने इस नए प्रोडक्ट के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन समझा जा रहा है कि इस फोन में 5" का डिस्पले लगा होगा. ओप्पो मिरर 5एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित होगा. कंपनी जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में फोन को लॉन्च कर सकती है. फोन की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
Oppo Mirror 5s के संभावित फीचर्स:
डिस्पले: 5" (1280×720 px)
प्रोसेसर: 1.2GHz quad-core, Snapdragon 400 MSM8916
रैम: 2GB
मेमोरी: 16GB इंटरनल
कैमरा: 8MP रीयर और 5MP फ्रंट
बैट्री: 2,420mAh