scorecardresearch
 

अब Jio दे रहा है 100GB फ्री डेटा, करना होगा ये काम

चीनी हैंडसेट मेकर ओप्पो ने सोमवार को टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के साथ मिलकर नए स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. नए ऑफर में जो ग्राहक ओप्पो हैंडसेट खरीदते हैं और 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं उन्हें 100GB 4G डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.

Advertisement
X
जियो, फोटो- टेक आज तक
जियो, फोटो- टेक आज तक

Advertisement

चीनी हैंडसेट मेकर ओप्पो ने सोमवार को टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के साथ मिलकर नए स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. नए ऑफर में जो ग्राहक ओप्पो हैंडसेट खरीदते हैं और 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं उन्हें 100GB 4G डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.

हालांकि ये ऑफर कुछ ही स्मार्टफोन्स के साथ लागू होगा. Oppo F5, F3, F3 Plus और F1 Plus के ग्राहकों को लगातार 10 रिचार्ज तक 10GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा, जोकि कुल 100GB डेटा होंगे. वहीं Oppo F1s, A33F, A37F, A36Fw, A57 और A71 के ग्राहकों को 6 रिचार्ज तक 10GB डेटा के हिसाब से कुल 60GB डेटा मिलेगा.

अतिरिक्त डेटा की वैलिडिटी बेस प्लान के तरह ही होगी. अतिरिक्त डेटा को 48 घंटे के भीतर मायजियो ऐप के माय वाउचर सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को ओप्पो डिवाइस में मायजियो ऐप डाउनलोड करना होगा.

Advertisement

इससे पहले Oppo ने सोमवार को ही फ्लिपकार्ट के साथ F3 Plus 6GB रैम वैरिएंट की भारत में लॉन्चिंग के लिए साझेदारी की घोषणा की. भारत में इस स्मार्टफोन को गुरुवार 16 नवंबर से 22,990 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा. इससे पहले भारत में F3 Plus को 4GB रैम वैरिएंट में 30,990 की कीमत में मार्च में लॉन्च किया गया था.

इस एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप के चलते फ्लिपकार्ट ने 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI और बॉयबैक गारंटी का ऑफर दिया है. इसके अलावा जो ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. साथ ही इसमें 3 महीने तक हॉटस्टार का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

F3 Plus में रैम को बढ़ाने के अलावा बाकी कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स पहले की ही तरह हैं. Oppo F3 Plus की सबसे बड़ी खासियत इसका Dual Selfie कैमरा सेटअप है. इसमें बेहतर सेल्फी के लिए एक लेंस 16MP का है जबकि दूसरा 8MP का. आप दोनों में से कोई भी लेंस यूज कर सकते हैं. हालांकि इस स्मार्टफोन में चेहरे की पहचान (facial recognition) के लिए एक खास फीचर है. जो खुद ही तय करता है कि कौन सा लेंस सही रहेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement