scorecardresearch
 

रिलायंस जियो के साथ ओप्पो ने की पार्टनरशिप...

1 सितंबर को लॉन्च हुए रिलायंस जियो के लिए लोगों में काफी क्रेज है. इसका फ्री डाटा सर्विस लोगों को बहुत लुभा रहा है. लेकिन यह सिम सभी स्मार्टफोन्स में नहीं चल रहा. रिलायंस ने हाल ही में कुछ कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें यह सिम आसानी से सपोर्ट करेगा.

Advertisement
X
Oppo partners with Reliance jio
Oppo partners with Reliance jio

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 सितंबर को टेलीकॉम मार्केट में धमाके के साथ जियो लॉन्च किया था. इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि 31 दिसंबर तक यह 4G फ्री डाटा देंगे और यही चीज इसे ऐतिहासिक भी बनाता है.

अब रिलायंस जियो के साथ चाइनीज हैंडसेट कंपनी 'ओप्पो' ने इसके 'वेलकम ऑफर' के लिए पार्टनरशिप की है. इस स्कीम के तहत ओप्पो के F1, F1 Plus, F1S, A37 और Neo 7 मॉडल्स इस साल के अंत तक फ्री डाटा देंगे.

दरअसल, जियो सिम को लेकर यह कंफ्यूजन है कि क्या यह सिम सभी तरह के स्मार्टफोन्स में काम करेगा. बता दें कि रिलायंस ने 90 दिन के अनलिमिटेड कॉल्स और 4G यूजर्स के लिए फ्री हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड ट्रॉयल्स के लिए 20 से अधिक ब्रान्ड्स के साथ पार्टनरशिप कर लिया है.

Advertisement

जिनमें सोनी, सेन्सुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग , माइक्रोमैक्स, पेनासोनिक, एसस, टीसीएल, एलकेटल, एचटीसी , इनटैक्स, जयोनी, कार्बन, लावा और ले-इको का नाम प्रमुख है. जिनके पास ये फोन हैं वो रिलायंस डिजिटल स्टोर जाकर जियो सिम ले सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement