रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 सितंबर को टेलीकॉम मार्केट में धमाके के साथ जियो लॉन्च किया था. इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि 31 दिसंबर तक यह 4G फ्री डाटा देंगे और यही चीज इसे ऐतिहासिक भी बनाता है.
अब रिलायंस जियो के साथ चाइनीज हैंडसेट कंपनी 'ओप्पो' ने इसके 'वेलकम ऑफर' के लिए पार्टनरशिप की है. इस स्कीम के तहत ओप्पो के F1, F1 Plus, F1S, A37 और Neo 7 मॉडल्स इस साल के अंत तक फ्री डाटा देंगे.
दरअसल, जियो सिम को लेकर यह कंफ्यूजन है कि क्या यह सिम सभी तरह के स्मार्टफोन्स में काम करेगा. बता दें कि रिलायंस ने 90 दिन के अनलिमिटेड कॉल्स और 4G यूजर्स के लिए फ्री हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड ट्रॉयल्स के लिए 20 से अधिक ब्रान्ड्स के साथ पार्टनरशिप कर लिया है.
जिनमें सोनी, सेन्सुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग , माइक्रोमैक्स, पेनासोनिक, एसस, टीसीएल, एलकेटल, एचटीसी , इनटैक्स, जयोनी, कार्बन, लावा और ले-इको का नाम प्रमुख है. जिनके पास ये फोन हैं वो रिलायंस डिजिटल स्टोर जाकर जियो सिम ले सकते हैं.