scorecardresearch
 

GST बढ़ने से Oppo के स्मार्टफोन्स हुए महंगे, यहां देखें नई कीमत

Oppo ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने ये कदम भारत सरकार द्वारा GST रेट को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत तक करने के बाद उठाया है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Oppo ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 1 अप्रैल 2020 से ही लागू हो जाएंगी. कंपनी ने ये कदम भारत सरकार द्वारा GST रेट को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत तक करने के बाद उठाया है. ओप्पो के अलावा वीवो और शाओमी ने भी अपने मी और रेडमी फोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल नई कीमतें शाओमी की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रही हैं.

91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से अपनी एक एक रिपोर्ट में बताया है कि ओप्पो ने अपने कुछ फोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इन मॉडल्स में OPPO A5 2020, OPPO F15, Oppo Reno 2 और Reno 3 Pro का नाम शामिल है. ये नई कीमतें फिलहाल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर लागू हो गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Xiaomi के स्मार्टफोन्स आज से होंगे महंगे, सरकार ने मोबाइल पर बढ़ाया था GST

GST बढ़ने के बाद Oppo फोन्स की कीमतें

पुरानी कीमत नई कीमत

OPPO A1k - 7,490 रुपये 7,990 रुपये

OPPO A5s 2GB - 8,490 रुपये 8,990 रुपये

OPPO A5s 3GB - 8,990 रुपये 9,990 रुपये

OPPO A5s 4GB - 10,990 रुपये 11,990 रुपये

OPPO A5 2020 3GB - 11,490 रुपये 12,490 रुपये

OPPO A5 2020 4GB - 12,990 रुपये 13,990 रुपये

OPPO A5 2020 6GB - 14,990 रुपये 15,990 रुपये

OPPO A31 4GB - 11,490 रुपये 12,490 रुपये

OPPO K1 - 14,990 रुपये 15,990 रुपये

OPPO A9 2020 4GB - 14,990 रुपये 15,990 रुपये

OPPO A9 2020 8GB - 17,490 रुपये 18,490 रुपये

OPPO F15 8GB - 19,990 रुपये 21,990 रुपये

OPPO Reno 2F - 21,990 रुपये 23,990 रुपये

OPPO Reno 2Z - 36,990 रुपये 38,990 रुपये

OPPO Reno 3 Pro - 29,990 रुपये 31,990 रुपये

आप ऊपर के टेबल से देख सकते हैं कि मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कीमतें 2,000 रुपये तक बढ़ गई हैं. Reno 3 Pro की बिक्री 29,990 रुपये में होती थी, जबकि अब इसकी कीमत 31,990 रुपये हो गई है.

Advertisement
Advertisement