scorecardresearch
 

रात को फोटो खींचने वाला मोबाइल फोन ओप्पो R1

ओप्पो मोबाइल्स ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो रात को बेहतरीन तरीके से तस्वीरें ले सकता है. यह है ओप्पो R1 ओर यह एक प्रीमियम मोबाइल फोन है.

Advertisement
X
ओप्पो R1
ओप्पो R1

ओप्पो मोबाइल्स ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो रात को बेहतरीन तरीके से तस्वीरें ले सकता है. यह है ओप्पो R1 ओर यह एक प्रीमियम मोबाइल फोन है. 

Advertisement

ओप्पो R1 1.3 Ghz क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है. इसकी मोटाई 7.1 मिमी है और इसका वज़न 141 ग्राम है. इसकी कीमत 26,990 रुपये है. इस कैमरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 8 मेगापिक्सल का नाइट शूट कैमरा है जो प्योर इमेज टेक्नोलॉजी पर आधारित है ताकि कम रोशनी में भी बेहतर रिजल्ट दे सके. यह फोन ऐंड्रॉयड पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 16 जीबी स्टोरेज क्षमता है. लेकिन इसमें बाहरी माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा नहीं है.

यह फोन मीडिया टेक एमटी 6582 चिपसेट से लैस है. इसका टचस्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है. यानी इसमें खरोंच नहीं आ सकती. इसका पीछे का कैमरा 8एमपी रिज़ल्यूशन का है जिसमें BSI CMOS सेंसर लगा हुआ है. बेहतर आउटपुट के लिए इसमें प्योर इमेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. इससे यह कैमरा दिन और रात दोनों में तस्वीरें ले सकता है. इसके फ्रंट में 5एमपी इमेज प्रो फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी खींचने के लिए उपयुक्त है.

Advertisement

इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसमें F2.0 अपर्चर, 80 वाइड ऐंगल, कम रोशनी में तस्वीरें लेने के लिए नाइट मोड, बर्स्ट शूट वगैरह सभी हैं. इसमें ब्लू ग्लास फिल्टर है जो इन्फ्रारेड लाइट को कम करता है, रेड आई को खत्म करता है और छाया को समाप्त करता है. इनसे आपको रात में बेहतरीन तस्वीरें मिलती हैं. इस हैंडसेट में लाइट, ऐक्सीलोमीटर, मैग्नेटिक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, 3जी, ब्लूटूथ 2.1, वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट है. ओप्पो R1 में 2410 एमएएच की बैटरी है जो बढ़िया टॉकटाइम देती है.

Advertisement
Advertisement