scorecardresearch
 

Oppo Reno 2 की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE

भारत में आज ओप्पो द्वारा Oppo Reno 2 की लॉन्चिंग की जाएगी. जानें खास बातें.

Advertisement
X
Oppo Reno 2 Banner
Oppo Reno 2 Banner

Advertisement

  • लॉन्च इवेंट की शुरुआत 3pm IST से होगी
  • Reno 2 के साथ-साथ Reno 2Z और Reno 2F को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Oppo Reno 2 की लॉन्चिंग आज भारत में होने जा रही है. इस फोन को पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है. फिर बाद में 10 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले Oppo Reno 2 को काफी बार टीज किया गया है. साथ ही कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी की है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Oppo Reno 2 में पहले की ही तरह शार्क फिन सेल्फी कैमरा मॉड्यूल ही मिलेगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि Reno 2 के साथ-साथ Reno 2Z और Reno 2F को भी लॉन्च किया जा सकता है. Reno 2 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 3pm IST को होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग YouTube चैनल के जरिए की जाएगी.

Advertisement

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी Reno 2 सीरीज की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी देगी. एक हालिया टीजर में ये जानकारी मिली है कि Reno 2 को ओशियन हार्ट और मिस्टी पॉवडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. हालांकि इवेंट के दौरान और भी कलर ऑप्शन्स उतारे जा सकते हैं.

डिजाइन की बात करें तो Reno 2 को काफी सारे वीडियोज के जरिए टीज किया गया था. यहां रियर पैनल में वर्टिकल शेप में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फ्रंट में यहां नॉच-लेस डिस्प्ले और शार्क फिन राइजिंग कैमरा मिलेगा. Reno 2 के कुछ और वेरिएंट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. एक लीक के मुताबिक ये वेरिएंट्स Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement