scorecardresearch
 

Oppo Reno 3 का 4G मॉडल हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

Oppo Reno 3 के 4G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement
X
Oppo Reno 3
Oppo Reno 3

Advertisement

Oppo Reno 3 के 5G वेरिएंट को लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही अब 4G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है. इस नए Reno सीरीज फोन को वॉटरड्रॉप -स्टाइल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसके रियर पैनल में ग्रेडिएंट डिजाइन भी दिया गया है. आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में इसके 5G वेरिएंट को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था. वहीं, 4G वेरिएंट को 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वर्जन में उतारा गया है.

Oppo Reno 3 4G वेरिएंट की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, हालांकि इसकी कीमत 5G वेरिएंट की तुलना में कम होने की पूरी संभावना है. Reno 3 के 5G वेरिएंट के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 35,900 रुपये) रखी गई थी. फिलहाल ये फोन ओप्पो श्रीलंका वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और यहां ये ऑरोरल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद है. अभी तक भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

Oppo Reno 3 4G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Reno 3 4G वेरिएंट एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, 5G वेरिएंट में 12GB तक रैम के साथ 7nm MediaTek Dimensity 1000L 5G प्रोसेसर दिया गया था.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 13MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 44MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Oppo Reno 3 4G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,025mAh की है.

Advertisement
Advertisement