scorecardresearch
 

Oppo Reno 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

ऐसी चर्चा है कि कंपनी Reno 3 को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, 90Hz डिस्प्ले, 4,500mAh और स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.

Advertisement
X
Oppo Reno 2 Series
Oppo Reno 2 Series

Advertisement

  • 60MP कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है Oppo Reno 3
  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 33,000 रुपये तक हो सकती है

ऐसा लग रहा है कि 2019 खत्म होने से पहले ओप्पो कुछ और नए Reno फोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में ये जानकारी मिली थी कि कंपनी दिसंबर में भारत में 64MP कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग वाले Oppo Reno S को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि अब ऐसी चर्चा है कि कंपनी Reno 3 को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, 90Hz डिस्प्ले, 4,500mAh और स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो में एक टिप्स्टर ने ओप्पो Reno 3 को लेकर जानकारी साझा की है. Reno 3 कुछ महीनों पहले लॉन्च हुए Reno 2 का ही अपग्रेड होगा. Reno 2 में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया था. ऐसे में Reno 3 में एक नया अपडेटेड प्रोसेसर दिया जाएगा. टिप्स्टर के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर मिलेगा. संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस फोन में इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम भी मिलेगा.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक Oppo Reno 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Reno 2 की तरह इसमें भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

इस क्वॉड कैमरा सेटअप में 60MP प्राइमरी कैमरा दिए जाने की जानकारी मिली है. साथ ही यहां 8MP, 13MP और 2MP के कैमरे भी हो सकते हैं. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,299 (लगभग 33,000 रुपये) हो सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement