Oppo ने चीन में एक इवेंट के दौरान 20 नवंबर को अपने नए कस्टम एंड्रॉयड स्किन ColorOS 7 को पेश कर दिया है. इसे भारत में 26 नवंबर को पेश किया जाएगा. अब कंपनी ने ये भी घोषणा कर दी है कि ColorOS 7 को सबसे पहले Oppo Reno 3 सीरीज में दिया जाएगा. ये पहली बार है जब हम ओप्पो रेनो 3 सीरीज के बारे में आधिकारिक तौर पर सुन रहे हैं. इसके अलावा ओप्पो ने जानकारी दी है कि ओप्पो रेनो 3 सीरीज डुअल मोड 5G सपोर्ट के साथ आएगा और इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.
ऑफिशियल ओप्पो वीबो अकाउंट द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में कंपनी ने ये घोषणा की है कि Oppo Reno 3 डुअल मोड 5G सपोर्ट के साथ आएगा. यानी इसमें NSA और SA दोनों ही स्टैंडर्ड्स के लिए सपोर्ट मिलेगा. इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि Oppo Reno 3 सीरीज पहला स्मार्टफोन लाइनअप होगा, जिसमें ColorOS 7 दिया जाएगा.
फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि Oppo Reno 3 सीरीज में दिया जाने वाला ColorOS 7 वर्जन एंड्रयड 10 बेस्ड होगा या ये एंड्रॉयड पाई बेस्ड. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने ये भी जानकारी दी है कि Reno 3 सीरीज को चीन में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ नहीं किया कि Reno 3 लाइनअप को भारतीय बाजार में कब उतारा जाएगा.
हाल ही में Oppo Reno 3 की कुछ जानकारियां लीक हुईं थी. लीक्ड जानकारियों के हवाले से बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप में 60 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल टर्शरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर भी मिलेगा. ये डेप्थ सेंसर हो सकता है. सेल्फी के लिए यहां 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. वहीं हार्डवेयर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर मौजूद होगा.