scorecardresearch
 

48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ OPPO Reno 4, Reno 4 Pro लॉन्च

चीन में Oppo Reno 4 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी गई है. इस सीरीज के तहत OPPO Reno 4 और OPPO Reno 4 Pro को लॉन्च किया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन Reno 3 सीरीज के अपग्रेड हैं.

Advertisement
X
Oppo Reno 4 Series
Oppo Reno 4 Series

Advertisement

चीन में Oppo Reno 4 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी गई है. इस सीरीज के तहत OPPO Reno 4 और OPPO Reno 4 Pro को लॉन्च किया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन Reno 3 सीरीज के अपग्रेड हैं, जिसे दिसंबर में चीन में और बाद में भारत में लॉन्च किया गया था. Reno 4 और Reno 4 Pro में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप की जगह ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही में इनमें रेनो ग्लो डिजाइन दिया गया है, जो दावे के मुताबिक स्क्रैच रेसिस्टेंट हैं.

OPPO Reno 4 को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत RMB 2999 (लगभग 31,989 रुपये) और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 3299 (लगभग 35,193 रुपये) रखी गई है. Pro मॉडल के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3799 (लगभग 40,557 रुपये) और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत RMB 4299 (लगभग 45,800 रुपये) रखी गई है. चीन में इनकी बिक्री 12 जून से शुरू होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Airtel अपने इन ग्राहकों को दे रहा 1000GB तक एडिशनल डेटा

OPPO Reno 4 और OPPO Reno 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स काफी मिलते-जुलते हैं. दोनों ही फोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 756G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB रैम के साथ 5G मॉडेम इंटीग्रेटेड है. Reno 4 में 6.4-इंच की स्क्रीन दी गई है, वहीं प्रो वेरिएंट में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. प्रो वेरिएंट में 90Hz डिस्प्ले भी दिया गया है. डिस्प्ले में फुल HD+ रिजोल्यूशन, नैरो बेजल्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच होल कटआउट डिस्प्ले डिजाइन दिए गए हैं.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro दोनों के ही रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इनका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. प्रो वेरिएंट में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और 13MP टर्शरी कैमरा दिया गया है. वहीं Reno 4 में 48MP + 8MP + 2MP के कैमरे रियर में मौजूद हैं.

Reno 4 Pro के फ्रंट में सिंगल 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, रेगुलर वेरिएंट में 32MP सेल्फी कैमरे के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है. रेगुलर वेरिएंट की बैटरी 4,020mAh की है और प्रो वेरिएंट में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही फोन्स में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है और दोनों एंड्रॉयड 10-बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलते हैं.

Advertisement
Advertisement