scorecardresearch
 

80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 8 और 8 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo ने Reno Series भारत में लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को पेश किया गया है.

Advertisement
X
Oppo ने Reno series
Oppo ने Reno series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा
  • फोन में दी गई है 4,500mAh की बैटरी

Oppo ने Reno series में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro लॉन्च किए गए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स को फोटोग्राफी पर फोकस करके पेश कर दिया गया है. हालांकि, दोनों फोन्स में कई अंतर भी है. 

Advertisement

Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro की कीमत

Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro दोनों को सिंगल स्टोरेज और दो कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. Oppo Reno 8 की कीमत सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये दी गई है. जबकि इसके प्रो मॉडल की कीमत एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 45,999 रुपये रखी गई है. 

कस्टमर्स Oppo Reno 8 को Shimmer गोल्ड और Shimmer ब्लैक कलर ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. जबकि प्रो मॉडल को Glazed ग्रीन और Glazed ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. दोनों का लुक लगभग एक जैसा ही है. Reno 8 की सेल 25 जुलाई जबकि Reno 8 Pro की सेल 19 जुलाई से शुरू होगी. इसे Oppo India या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

Oppo Reno 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo Reno 8 Pro में 6.7-इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. 

इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 80W चार्जर के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है केवल 11 मिनट में 50 परसेंट तक बैटरी चार्ज की जा सकती है. 

Oppo Reno 8 के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo Reno 8 में काफी ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें आपको प्लास्टिक बिल्ड मिलेगा जबकि प्रो मॉडल में ग्लास बैक दिया गया है. इसमें 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें कंपनी ने MediaTek 1300 प्रोसेसर दिया है. 

इसके बैक पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि, इसमें OV02B10 2-मेगापिक्सल सेंसर की जगह 2-मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement