scorecardresearch
 

Oppo Reno 8 सीरीज 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 8 Series को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. Oppo Reno 8 Pro+ इस सीरीज का सबसे ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन है.

Advertisement
X
Oppo Reno 8 Series
Oppo Reno 8 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Reno 8 Pro में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर
  • तीनों ही स्मार्टफोन्स में 4500mAh की बैटरी

Oppo Reno 8 Series को लॉन्च कर दिया गया है. Oppo ने Reno 8 Series में तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज में Oppo Reno 8 Pro+, Reno 8 Pro और Reno 8 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. 

Advertisement

इस सीरीज को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में इन तीनों डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. Reno 8 Pro में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर को कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था. 

Oppo Reno 8 Series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo Reno 8 Pro+ से शुरू करते हैं. इस सीरीज में ये सबसे ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें MediaTek Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Oppo Reno 8 Series में MariSilicon X NPU भी दिया गया है जो कि प्रीमियम Find X5 Pro 5G में उपलब्ध है. 

इस फोन में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

Reno 8 Pro में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.62-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके कैमरा सेंसर्स Pro+ मॉडल जैसे ही हैं. 

ये भी पढ़ें:- Oppo A16K हुआ सस्ता, 13MP कैमरा के साथ मिलती है 4230mAh बैटरी, जानिए कितने का है फोन

Reno 8 में 6.43-इंच Full HD+ AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं. इसका फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है. तीनों ही स्मार्टफोन्स में 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें Android 12-बेस्ड ColorOS 12.0 दिया गया है. 

Oppo Reno 8 सीरीज की कीमत

Oppo Reno 8 की कीमत बेस वैरिएंट के लिए CNY 2499 (लगभग 29,200 रुपये) रखी गई है. इस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 2699 (लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है. इसके टॉप-एंड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है. 

Advertisement

Oppo Reno 8 Pro की कीमत बेस वैरिएंट के लिए CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है. इस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 3199 (लगभग 37,300 रुपये) रखी गई है. इसके टॉप-एंड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3499 (लगभग 40,800 रुपये) रखी गई है. 

Reno 8 Pro+ को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 3699 (लगभग 43,200 रुपये) रखी गई है. इसके दूसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 3999 (लगभग 46,700 रुपये) रखी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement