scorecardresearch
 

Oppo Reno Ace लॉन्च, 5 मिनट में 27 प्रतिशत तक चार्ज होगी बैटरी

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
X
Oppo Reno Ace
Oppo Reno Ace

Advertisement

  • Reno Ace में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है
  • Reno Ace में स्नैपड्रैगन 855 प्लस मौजूद है
Oppo Reno Ace को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 90Hz डिस्प्ले और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही यहां 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. Reno Ace के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 32,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 34,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Oppo Reno Ace के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 135Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां HDR10+ कंटेंट फॉर्मेट सपोर्ट भी दिया गया है. इस हैंडसेट में ग्राहकों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कुछ फीचर्स जैसे Frame Boost 2.0 और Touch Boost 2.0 प्रीलोडेड दिए गए हैं.

इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी सेंसर, सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP थर्ड सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. ओप्पो ने इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है. साथ ही इसमें 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मौजूद है. इससे महज 5 मिनट में 27 प्रतिशत तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है.   

Advertisement
Advertisement