scorecardresearch
 

Oppo Reno 10X Zoom और Oppo Reno के फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo Reno 10X Zoom/Oppo Reno के फुल स्पेसिफिकेशन्स. भारत में ये दोनों लॉन्च हो चुके हैं. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स.

Advertisement
X
Oppo Reno
Oppo Reno

Advertisement

Oppo Reno 10X Zoom एक ऐसा स्मार्टफोन है Huawei के फ्लैगशिप Huawei P30 Pro को टक्कर दे सकता है. Oppo Reno भारत में लॉन्च हो चुका है. एक नहीं, बल्कि दो नए स्मार्टफोन्स कंपनी ने भारत में लॉन्च किए हैं. हाईलाईट्स आपको पहले भी हमने बताए हैं. इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा थोड़ा अजीब है, पॉप अप सेल्फी ही है, लेकिन दूसरे तरह से स्लाइड होता है.

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी फोटॉग्रफी के लिहाज से मार्केट में उतारा है, लेकिन इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स भी दिए गए हैं. Oppo Find X में स्लाइडिंग सेल्फी कैमरा था  और इसमें भी स्लाइडर है, लेकिन ये स्लाइडर पॉप अप की तरह ही निकलता है.

कीमत - Reno 10X की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होगी.. टॉप मॉडल 49,990 रुपये में मिलेगा. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.

Advertisement

Reno की कीमत 32,990 रुपये है. 8GB रैम 128GB मेमोरी.

Oppo Reno 10X जूम के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले AMOLED

डिस्प्ले प्रोटेक्शन - गोरिल्ला ग्लास 6

प्रॉसेसर - Qualcomm Snapdragon 855

रैम - 6GB

इंटर्नल स्टोरेज - 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9 Pie बेस्ड Color OS6

रियर कैमरा - ट्रिपल कैमरा सेटअप. 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्स पेरिस्कोप लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड

एक्स्ट्रा कैमरा फीचर्स - लेजर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, डुअल एलईडी फ्लैशं, एचडीआर, पैनारोमा

फ्रंट कैमरा - मोटराइज्ड पॉप अप कैमरा 16 मेगापिक्सल, एचडीआर फीचर

बैटरी - 4065mAh, फास्ट चार्जिंग VOOC Flash Charge.

कनेक्टिविटी - अंडर डिस्प्ले फिंगकरप्रिंट स्कैनर, हाईब्रिड सिम स्लॉट

Oppo Reno स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले AMOLED

डिस्प्ले प्रोटेक्शन - गोरिल्ला ग्लास 6

प्रॉसेसर - Qualcomm Snapdragon 710

रैम - 6GB

इंटर्नल स्टोरेज - 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9 Pie बेस्ड Color OS6

रियर कैमरा - डुअल कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल

एक्स्ट्रा कैमरा फीचर्स - फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, डुअल एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनारोमा

फ्रंट कैमरा - मोटराइज्ड पॉप अप कैमरा 16 मेगापिक्सल, एचडीआर फीचर

बैटरी - 3765, फास्ट चार्जिंग VOOC Flash Charge.

कनेक्टिविटी - अंडर डिस्प्ले फिंगकरप्रिंट स्कैनर, हाईब्रिड सिम स्लॉट, 3.5mm जैक और USB Type C

Advertisement
Advertisement