scorecardresearch
 

भारत में 64MP कैमरे के साथ दिसंबर में लॉन्च हो सकता है Oppo Reno S

Oppo भारत में Reno सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन होगा Reno S. इसमें 64MP कैमरा दिया जाएगा.

Advertisement
X
Oppo Reno2
Oppo Reno2

Advertisement

  • ओप्पो दिसंबर में भारत में लॉन्च करेगा Reno S
  • इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलेगा 64MP कैमरा
Oppo भारत में Reno सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन होगा Reno S. इसमें 64MP कैमरा दिया जाएगा. ऐसे में ये भारत में 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन्स Redmi Note 8 Pro, Realme XT और Samsung A70s के साथ लिस्ट में ऐड हो जाएगा. हालांकि ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन्स इन मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में एक प्रीमियम डिवाइस होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी इसे भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये स्मार्टफोन भारत में ओरिजनल Oppo Reno का अपग्रेड हो सकता है. 91मोबाइल्स के मुताबिक Reno S एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा होगी. इतनी कीमत होने से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है.  

Advertisement

Oppo ने स्नैपड्रैगन 855+ के साथ पिछले महीने चीन में Reno Ace को लॉन्च किया था. नए प्रोसेसर के अलावा Reno S में भी 65W सुपर VOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिए जाने की जानकारी मिली है. Reno Ace और Reno S में अंतर रियर कैमरा सेटअप का होगा. पूरी संभावना है कि Reno S, Reno Ace का रिब्रांडेड वर्जन ना होकर पूरी तरह से एक नया डिवाइस होगा.

Reno Ace चीन में उपलब्ध है. ये 48MP कैमरे के साथ आता है. संभावना है कि Reno S में ओप्पो 64MP कैमरा इस्तेमाल में लाएगा. साथ ही जब इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा, तब ये भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. ओप्पो का दावा है कि सुपर VOOC 2.0 के जरिए 4,000mAh बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 10 मिनट का समय लगेगा. लॉन्च के वक्त कंपनी ने दावा किया था कि इससे बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए 27 मिनट से भी कम समय लगेगा.

ओप्पो ने Reno 10X Zoom और Reno को इस साल जून में लॉन्च किया था. सितंबर के महीने में इन दोनों के अपग्रेड के तौर पर Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को लॉन्च किया गया था. अब कंपनी लाइनअप में Reno S को ऐड करने के बारे में सोच रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement