Oppo ने आज भारत में अपने Reno सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्चिंग कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Reno2 के अलावा Reno2Z और Reno2F की भी लॉन्चिंग की है. इन स्मार्टफोन्स का ये ग्लोबल डेब्यू है. इन्हें 10 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें ओप्पो Reno2 कंपनी के पहले लॉन्च हुए Reno स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इन तीनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
कीमत
Oppo Ecno Q1 वायरेस इयरफोन्स की कीमत 79990 रुपये है.
Reno 2 की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है.
Reno 2z की कीमत 29,990 रुपये है.
Reno 2f फिलहाल नहीं मिलेगा. नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी.
Oppo Reno 2 की पहले सेल 6 सितंबर से शुरू होगी.
OPPO Reno2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.55-इंच डामनैमिक AMOLED स्क्रीन दी गई है. यहां फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ओशियन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 48MP (IMX586+OIS+EIS) + 13MP (टेलीफोटो) + 8MP (वाइड एंगल) +2MP(मैक्रो लेंस) दिया गया है. साथ ही यहां 5X हाइब्रिड जूम, अल्ट्रा डार्क मोड और अल्ट्रा स्टीडी वीडियो का भी सपोर्ट मिलेगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 16MP का कैमरा दिया गया है. यहां ग्राहकों को VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GSM,WCDMA,TD-LTE,LTE FDD, USB टाइप-C और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलेगा.
Reno2Z और Reno2F के स्पेसिफिकेशन्स
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.53-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है और दोनों के ही फ्रंट और बैक में ग्राहकों को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलेगा. Reno2Z को ग्राहक स्काई वाइट, ल्यूमिनस ब्लैक और पोलर वाइट में और Reno2F को स्काई वाइट और लेक ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे. Reno2Z में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P90 प्रोसेसर और Reno2F में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Reno2Z के रियर में 48MP(IMX586+EIS)+ 8MP (वाइड एंगल)+ 2MP (मैक्रो लेंस ) + 2MP(पोर्ट्रेट लेंस) दिया गया है. साथ ही यहां अल्ट्रा डार्क मोड और अल्ट्रा स्टीडी वीडियो का भी सपोर्ट मिलेगा. यही कैमरा सेटअप Reno2F में भी दिया गया है. केवल 48MP प्राइमरी कैमरा GM1 सेंसर वाला होगा और यहां अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 16MP कैमरे का सपोर्ट दिया गया है.
ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलते हैं और इनमें VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.