चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने Oppo Reno सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत Reno2, Reno2Z और Reno2F स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. इनकी खास बात ये है कि इनके रियर पैनल में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां हम आपको ओप्पो Reno2 के फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं.
कीमत
Oppo Ecno Q1 वायरेस इयरफोन्स की कीमत 79990 रुपये है.
Reno 2 की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है.
Reno 2z की कीमत 29,990 रुपये है.
Reno 2f फिलहाल नहीं मिलेगा. नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी.
Oppo Reno 2 की पहले सेल 6 सितंबर से शुरू होगी.
Reno2 के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.55-इंच डामनैमिक AMOLED स्क्रीन
प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर
रैम - 8GB तक रैम
स्टोरेज- 256GB तक स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ColorOS 6.1
रियर कैमरा - रियर में 48MP (IMX586+OIS+EIS) + 13MP (टेलीफोटो) + 8MP (वाइड एंगल) +2MP(मैक्रो लेंस) दिया गया है. साथ ही यहां 5X हाइब्रिड जूम (20X डिजिटल जूम), अल्ट्रा डार्क मोड और अल्ट्रा स्टीडी वीडियो का भी सपोर्ट मिलेगा.
फ्रंट कैमरा- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 16MP का कैमरा दिया गया है.
बैटरी- VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है.
कलर वेरिएंट- ओशियन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक
USB- टाइप-C
कनेक्टिविटी- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक
डायमेंशन- 160mm x 74.3mm x 9.5mm
इसके साथ ही आपको बता दें ओप्पो ने लॉन्च इवेंट के दौरान Reno2Z और Reno2F की भी लॉन्चिंग की है. इनमें क्रमश: MediaTek Helio P90 और MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इनके रियर में भी फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इन दोनों ही बैटरी 4000mAh की है और ये एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलते हैं.