scorecardresearch
 

ओप्पो के नए स्मार्टफोन N3 का कैमरा है लाजवाब

चीन की उभरती हुई कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन N3 की एक झलक पेश की है, जिससे पता चलता है कि उसका कैमरा घूमता है. यह स्मार्टफोन 29 अक्टूबर को सिंगापुर में लॉन्च होने वाला है.

Advertisement
X

चीन की उभरती हुई कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन N3 की एक झलक पेश की है, जिससे पता चलता है कि उसका कैमरा घूमता है. यह स्मार्टफोन 29 अक्टूबर को सिंगापुर में लॉन्च होने वाला है.

Advertisement

कंपनी ने प्रेस के लिए एक टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि उसका कैमरा फ्रंट और बैक दोनों साइड की तस्वीरें लेता है. इस कैमरे के साथ दोनों ओर फ्लैश भी है. इसका कैमरा 180 डिग्री तक घूम जाता है. कंपनी ने इसके फ्रंट की तस्वीरें जारी नहीं की हैं. इसके पहले इस फोन के बारे में खबरें लीक हुई थीं, जिनसे पता चला था कि इसकी बॉडी लिथियम एलॉय की है. लिथि‍यम एलॉय की बॉडी होने के कारण फोन का वजन बहुत ही कम है. वैसे कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इसकी बॉडी लिथियम एलॉय और स्टील दोनों की होगी.

समझा जा रहा है कि ओप्पो के इस एन3 स्मार्टफोन का स्क्रीन 5.9 इंच का है. इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का है तथा इसका 206 डिग्री के कोण तक मुड़ जाने वाला है. यह बिल्कुल ऊपर है. यह स्नैपड्रैगन 805 एसओसी प्रोसेसर से लैस होगा. इसका रैम 3जीबी का होगा.

Advertisement
Advertisement