scorecardresearch
 

Oppo Inno Day इवेंट से पहले कंपनी ने टीज किया Retractable स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी, जानें खासियत

Oppo Inno Day 2021 इवेंट से पहले कंपनी ने Retractable स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी को टीज किया है. ये इवेंट 14 दिसंबर को होने वाला है.

Advertisement
X
Image Source: Oppo
Image Source: Oppo
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Inno Day Event 14 दिसंबर को होने वाला है
  • कंपनी ने Twitter पर फोन का एक टीजर जारी किया है

Oppo ने अपने यूनिक रिट्रेक्टेबल स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन को टीज किया है. कंपनी ने Twitter पर फोन का एक टीजर जारी किया है. इसमें चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक क्लिप शेयर करके दिखाया है कि रिट्रेक्टेबल या पॉप-अप स्मार्टफोन कैमरा कैसे काम करता है. 

Advertisement

इसमें दिखाया गया है कि कैमरा मॉड्यूल ड्यूरेबल और वॉटर-रेसिस्टेंट है. ये न्यूज कंपनी के एनुअल टेक इवेंट Oppo Inno Day 2021 से पहले आई है. ये दो दिन का प्रोग्राम होगा और कंपनी इसमें कई टेक्नोल़जी इनोवेशन और प्रोडक्ट्स को दिखा सकती है. 

ट्विटर पर पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो के साथ Oppo ने कहा ये सेल्फ-डेवलप्ड रिट्रेक्टेबल कैमरा है. ये पॉपअप कैमरा की तरह बेकार नहीं है. वीडियो में कैमरा के वर्किंग और फीचर को भी हिंट किया गया है. कैमरा मॉड्यूल हिंट करता है कि ये कैमरा 1/1.56-सेंसर के साथ 50mm फोकल लेंथ और f/2.4 अपर्चर के साथ आ सकता है. 

वीडियो में दिखाया गया है कि मॉड्यूल से बाहर आने वाला कैमरा प्वाइंट-एंड-शूट कैमरा जैसा ही है. ये पहले बाहर आता है फिर अपने ओरिजिनल पॉजिशन पर चला जाता है. कैमरा पर वॉटर का भी स्प्रे किया जाता है. इससे माना जा सकता है कि ये वॉटर रेसिस्टेंट हो सकता है. टीजर के अनुसार ये ड्यूरेबल और ड्रॉप को सर्वाइव करने वाला भी हो सकता है.

Advertisement

कैमरा के वर्किंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये माना जा रहा है कि ये ऑप्टिकल जूम कैपिबिलिटी के साथ आ सकता है. Oppo अपनी टेक्नोलॉजी को चीन में होने वाले Inno World virtual इवेंट में 14 दिसंबर को दिखाएगा. ये इवेंट 14 दिसंबर को 2.30am IST से शुरू होगा. 

दो दिन चलने वाले इस इवेंट में कंपनी क्या पेश करने वाली है इस बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है. ये माना जा रहा है कि कंपनी इसमें Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement