scorecardresearch
 

Oppo की R सीरीज भारत में जल्द, R17 Pro हो सकता है पहला स्मार्टफोन

ओप्पो जल्द ही भारत में R सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानें कौन सा हो सकता है सीरीज का पहला स्मार्टफोन.

Advertisement
X
Oppo की R सीरीज भारत में जल्द
Oppo की R सीरीज भारत में जल्द

Advertisement

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपने 'R' सीरीज के स्मार्टफोन्स को उतारने की तैयारी में है. सोमवार 19 नवंबर को कंपनी ने एक ट्वीट कर भारत में R सीरीज को लॉन्च करने की जानकारी दी. इस सीरीज के तहत कंपनी प्रीमियम हार्डवेयर और डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारेगी. जिनका मुकाबला वनप्लस, सैमसंग और दूसरे हाई-एंड ब्रांड्स से रहेगा.

फिलहाल ओप्पो ने नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. ना ही कंपनी की ओर ये जानकारी दी गई है कि कौन सा स्मार्टफोन कंपनी बाजार में उतारेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी R सीरीज के तहत Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है.

Oppo R17 Pro को चीन में कुछ महीने पहले ही उतारा गया था और इस महीने की शुरुआत में इसे यूरोप में RX17 Pro के नाम से लॉन्च किया गया था. चूंकि ये एकमात्र स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने चीन और यूरोप दोनों जगहों पर लॉन्च किया है. ऐसे में इसके भारत में भी आने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें कंपनी की ओर से Oppo R17 Pro का विज्ञापन हॉटस्टार समेत दूसरे प्लेटफॉम्स पर पुश किया जा रहा है. उम्मीद ये भी है कंपनी Pro मॉडल के साथ-साथ रेगुलर Oppo R17 को भी उतार सकती है.

जहां तक कीमतों की बात है तो आपको बता दें चीन में Oppo R17 Pro को CNY 4,299 (लगभग 43,800 रुपये) में और Oppo R17 के 6GB + 128GB वेरिएंट को CNY 3,199 (लगभग 32,600 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट को CNY 3,499 (लगभग 35,600 रुपये) में उतारा गया था.

Oppo R17 Pro वो स्मार्टफोन है, जिसे यदि भारत में लॉन्च किया जाए तो वनप्लस 6T को टक्कर मिल सकती है. इस स्मार्टफोन की कुछ खूबियों की बात करें तो इसमें 6.4-इंच FHD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले, फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6GB के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement