scorecardresearch
 

10,000mAh बैट्री और रिवर्स चार्जिंग फीचर वाला यह फोन 3 iPhone को कर सकता है फुल चार्ज

चीनी कंपनी Oukitel ने 10,000mAh बैट्री वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसके रिवर्स चार्जिंग फीचर से तीन iPhone 6S को फुल चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
X
Oukitel K 10000
Oukitel K 10000

Advertisement

अक्टूबर में हमने आपको चीनी कंपनी Oukitel के रिवर्स चार्जिंग वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया, जिसमें 6,000mAh की बैट्री दी गई थी. अब कंपनी ने 10,000 mAh की दमदार बैट्री वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Oukitel K10000 लॉन्च किया है जिसकी कीमत $239 (16,000 रुपये) है. फिलहाल अमेरिका में इसकी प्री बुकिंग हो रही है.

यह फोन भी पिछले स्मार्टफोन की तरह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे दूसरा मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है. यानी आप इस फोन को पावरबैंक की तरह भी यूज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके तीन iPhone 6S Plus को फुल चार्ज कर सकता है.

4G LTE और ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 2GB रैम और 1GHz MediaTek क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें एचडीआर, फेस ब्यूटी, पैनारोमा, एंटी शेक और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement