बचा हुआ माल सस्ते में निकालने वाली भारत की पहली ई-कॉमर्स कंपनी ओवरक्राफ्ट ने अपने पोर्टफोलियो में रेडमी नोट 4जी को भी शामिल कर लिया है और मोबाइल फोन कंपनी के पोर्टल पर यह 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
कंपनी के मुताबिक, जियोमी रेडमी नोट 4जी की छह महीने की वारंटी देगी. इसकी बिक्री 27 अप्रैल को दोपहर दो बजे शुरू होगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक सप्तऋषि नाथ ने कहा, ‘जिस तेजी से जियोमी के उपकरण बिक रहे हैं, उसको लेकर हम अचंभित हैं. ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इसका कुछ हिस्सा प्री ऑर्डर के लिए अलग रखा है.’
-इनपुट भाषा से