Panasonic ने मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन Eluga I4 को भारत में उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 8,290 रुपये रखी है. नए Panasonic Eluga I4 कंपनी AI असिस्टेंट Arbo के साथ आएगा, जो यूजर्स को रोजाना के पैटर्न को ध्यान रखकर सुझाव देता रहेगा. ग्राहक इसे कंपनी के ब्रांड स्टोर्स और आधिकृत रिटेल आउटलेट्स मंगलवार से ही खरीद पाएंगे.
मेटल बॉडी वाले Panasonic Eluga I4 में 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Panasonic Eluga I4 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB और USB OTG सपोर्ट मौजूद है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन सेल के दौरान ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगा.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Eluga I4 के रियर में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi Redmi 4 और Lenovo K6 Power से रहने की उम्मीद है.