पैनासोनिक Eluga Ray 810 की कीमत भारत में 16,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये फोन स्टारी ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Panasonic Eluga Ray 810 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.19-इंच HD+ (720 x 1500 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें 4GB रैम दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 16MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए भी 16MP का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां LED फ्लैश का भी सपोर्ट मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए Eluga Ray 810 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, GPS, और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.