Panasonic इंडिया ने शुक्रवार को अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Eluga Ray और P85 को बाजार में उतारा है. Eluga Ray की कीमत 7,499 रुपये है वहीं P85 की कीमत कंपनी ने 6,499 रुपये रखी है. ग्राहक 15 मई से इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
4G VoLT सपोर्ट वाले Eluga Ray में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) Arbo दिया गया है, जो यूजर्स के डेली लाइफ पैटर्न को ट्रैक करता है. इस डिवाइस में 5-इंच HD दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 1.3 GHz MTK क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Eluga Ray एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Panasonic इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राना ने एक बयान में बताया कि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) Arbo यूजर्स की जिंदगी को आसान बना देगा.
अब डुअल सिम वाले P85 स्मार्टफोन की बात करते हैं. इसमें 12.7cm (5) HD IPS की स्क्रीन दी गई है. इसमें 2 GB रैम के साथ 1.0 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
P85 के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डायरेक्ट Wi-Fi, 4G, LTE, 3G, GPS और Bluetooth मौजूद है. इसमें 4000 mAh की बैटरी और 1.0 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.