scorecardresearch
 

Panasonic ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन T50, कीमत 4990 रुपये

पैनासोनिक ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें एंड्रॉयड 5.1 बेस्ड कंपनी का नया कस्टम UI दिया गया है.

Advertisement
X
Panasonci T50
Panasonci T50

Advertisement

पैनसोनिक ने 4,990 रुपये में बजट स्मार्टफोन T50 लॉन्च किया है. यह ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर तीन कलर ऑप्शन- रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध होगा.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टमाइज यूजर इंटफेस SAIL पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच आईपीएस स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 32GB तक बढ़ाई जा सकती है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, 1,600mAh की बैट्री है और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और 3G दिया गया है.

पैनासोनिक इंडिया, मोबिलिटी डिविजन के बिजनेस हेड पंकज राना ने बताया कि  इस फोन के साथ कंपनी का नया इन हाउस सॉफ्टवेयर SAIL यूजर इंटरफेस भी लॉन्च किया जा रहा है. इसमें एक खास SAIL कैमरा फीचर दिया गया है. यह एप बेस्ड स्मार्टफोन है जिसमें 3G कनेक्टिविटी के साथ बिना रूकावट के कई एप चलाए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement