जापानी कंपनी पैनासोनिक ने एक नया स्मार्टफोन इलुगा सीरीज के तहत पेश किया है. यह है डुअल सिम इलुगा A. इसकी
कीमत को देखते हुए तकनीकी रूप से ये बेजोड़ फोन है.
इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह डबल टैप टेक्नोलॉजी से युक्त है. यानी कि इसके स्क्रीन पर दो बार टैप करने से ही यह चालू होता है. इसके अलावा इसमें फिट होम UI भी है ताकि इसे एक हाथ से ऑपरेट किया जा सके. इसकी एक अन्य खासियत यह है कि इसमें आवाज बढ़ाने और उसकी स्पष्टता के लिए एक अलग से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बांग्ला जैसी भाषाओं के लिए व्यवस्था है.
ये हैं खास बातें
स्क्रीन-5 इंच (854x480 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले
प्रॉसेसर-1.2जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर
सिम-डुअल सिम
कैमरा-8एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, 1.3 एमपी फ्रंट
आकार-92मिमी मोटा
रैम-1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
अन्य फीचर-3जी, ब्लूटुथ, वाई-फाई
बैटरी-2000 एमएएच बैटरी
रंग-सफेद, काला
कीमत-9,490 रुपये