जापान की कंपनी पैनासोनिक ने Eluga सीरीज का नया स्मार्टफोन Eluga l3 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9,290 रुपये है और इसमें 4G LTE और VoLTE सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक यह भारतीय LTE बैंड सपोर्ट करता है. यानी इस पर 4G इंटरनेट चलाया जा सकता है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- शैंपने गोल्ड, रोज गोल्ड और मरीन ब्लू में खरीदा जा सकता है.
5.5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,700mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, ऐज, माइक्रो यूएसबी और 3G शामिल हैं.
आपको बता दें कि इस प्राइस रेंज के कम ही स्मार्टफोन हैं जिनमें 4G LTE और VoLTE सपोर्ट दिया गया है. रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद VoLTE का यूज शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.