जापानी कंपनी पैनासोनिक ने किटकैट से लैस अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी का यह फोन है इलुगा U और यह डुअल सिम फोन है जो क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से चलता है.
इस डुअल सिम फोन का रैम 2 जीबी का है और इसमें 16 जीबी स्टोरेज है. इसका डिजाइन खास तरह का है और इसके पीछे का पैनल टेक्सचर्ड क्रिस्टल ग्लास का है. इसका एचडी स्क्रीन 5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल का है. यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाला है.
इसका रियर ऑटो फोकस कैमरा 13 एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश है ताकि कम रोशनी में तस्वीरें ली जा सकें. इस कैमरे से शानदार वीडियो बन सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 2एमपी का है.
ऑनलाइन रिटेलर ईबे के वेबसाइट में इसकी कीमत 17,490 रुपये बताई जा रही है जबकि लोकल स्टोर में यह 18,590 रुपये का है.
खास फीचर्सः
*स्क्रीन- 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल)
*प्रॉसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर
*सिम- डुअल सिम
*रियर कैमरा- 13 एमपी, एलईडी फ्लैश के साथ
*फ्रंट कैमरा- 2एमपी
*मोटाई और वजन- 7.95 मिमी, 141 ग्राम
*म्यूजिक- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
*अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई 802, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
*बैटरी- 2500 एमएएच
*कीमत- 18,990 रुपये (एमआरपी)